लखीमपुरखीरी, जून 9 -- मढ़िया घाट। आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं के शौर्य एवं सामर्थ्य वर्धन व जन कल्याण के लिए सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा का आयोजन हुआ। मैगलगंज क्षेत्र के धर्माखेडा सचिवालय के प्रांगण में स्थित शिक्षणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सेनाओं के शौर्य एवं सामर्थ्य वर्धन के लिए रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें विद्वान यज्ञाचार्य रोहित वाजपेयी वैदिक मंडल द्वारा महायज्ञ सम्पन्न कराया गया। यज्ञ में महेंद्र मिश्रा, सागर सिंह यादव, संजय गुप्ता, जितेंद्र मिश्रा, संदीप त्रिवेदी ने देश की आन बान शान व शौर्य के लिए सभी सेनाओं के सामर्थ्य वर्धन के लिए याचना कर आहुतियां डाली गई। इस दौरान पंकज मिश्र महारथी ने भगवान राम के जीवन के बारे में प्रेरक प्रसंगों का बखान किया। इस दौरान दंडी रामा स्वामी, जगतनारायण त्रिवेदी, भाजपा न...