शामली, मई 8 -- पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुस्लिमों ने जश्न मनाया। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व महसूस कर मिठाईयों बांटी । भारतीय सेना की वीरता पर गौरव महसूस करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। गुरूवार को शहर के मौहल्ला नौकुआ रोड पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री आरिफ हवारी के आवास पर मुस्लिमांे ने आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कार्यवाही को वीरता का परिचय बताया। उन्होने कहा कि भारतीय सेना ने आतंवादियों को मंुहतोड जवाब देकर मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति पहुंचान का काम किया है। कहा कि आतंकवाद को कडा जवाब देना जरूरी था ताकि उनके हौसले परस्त हो सके। इस अवसर पर काजी इमरान, मौलाना इकराम, दिलशाद अंसारी, आरिफ...