मेरठ, अक्टूबर 9 -- पश्चिम यूपी सब एरिया के तत्वावधान में बुधवार को सब एरिया ऑफिसर मेस में वायुसेना दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा, आरवीसी के कमांडेंट मेजर जनरल लक्ष्मीकांत मदरेवार समेत सेना, वायु सेना के अधिकारी, पूर्व सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। जीओसी ने संदेश दिया कि भारतीय सेना, वायु सेना और नौ सेना देश की बड़ी ताकत है। देश को भारत की सेना पर गर्व है। कार्यक्रम का आयोजन वायुसेना के पूर्व सैनिकों के परिवारों की ओर से किया गया। इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय वायुसेना की वीरता और सामर्थ्य पर आधारित एक प्रेणादायक फिल्म दिखाई गई। आयोजन का समन्वय विंग कमांडर राजीव लोचन, स्क्वाड्रन लीडर अनिल गुप्ता एवं स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार की ओर से किया गया। प...