मेरठ, मई 8 -- मेरठ। भारतीय सीमा पर तनाव के बाद किसी भी इमरजेंसी की परिस्थिति से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर इलाज की तैयारियां पूरी कर ली है। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, किठौर अस्पताल समेत जिले की सभी सीएचसी,पीएचसी में संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। अस्पतालों में बेड सुरक्षित कर सभी चिकित्सक, स्टाफ का अवकाश निरस्त कर दिया है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें हवाई हमले के दृष्टिगत जनसामान्य को किसी भी प्रकार की चोट अथवा घायल होने की सम्भावना हो सकती है। सभी जिले के निजी अस्पताल 10 बेड ट्रॉमा में मरीजों के लिए आरक्षित कर लें। किसी आपातकालीन स्थिति में इसकी सूचना तत्काल सीएमओ कार्यालय को दें। चिकित्सालय में तैनात प्रशिक्षित चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे इमरजेंसी सेवा म...