नवादा, मई 11 -- काशीचक, एक संवाददाता। देश की सरहद की सुरक्षा के लिए काशीचक प्रखंड के बेटे काम कर रहे हैं। कई सैनिक बेटे अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। उन सैनिक बेटों की मां से आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने खास बातचीत की। उन माताओं ने अपने बेटों पर गर्व जताया। कहा कि बेटे भारत मां की रक्षा में प्राण न्योछावर करने को तैयार हैं। काशीचक प्रखंड के रेबरा गांव निवासी दीपक और रंजीत की मां सुलोचना देवी बताती हैं कि दो पुत्र देश की सेवा में लगे हैं। पति भी सेना में सकुशल सेवा पूर्ण कर घर पर साथ हैं। लेकिन दोनों पुत्र सीमा पर तैनात होकर देश की सेवा करने में जुटे हैं। मां होने के नाते युद्ध की स्थिति बनने से थोड़ा घबराहट तो होती है, लेकिन मेरे दोनों पुत्र भारत मां की रक्षा करने में अगर प्राण भी न्योछावर कर दें तो हमें गर्व होगा। वहीं दिवाकर की मां ...