मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग की तरफ से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सोमवार से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर कम्यूनिटी हॉल में शुरू हुआ। सेमिनार का विषय पाश्चात्य और भारतीय सिद्धांत तथा व्यवहार: प्रमुख मुद्दे और उनकी समकालीन प्रासंगिकता था। उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, प्रॉक्टर सह अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. विनय शंकर राय और अन्य अतिथियों ने किया। प्रो. विनय ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें संगोष्ठी के विषय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बीते साल विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ था। उसमें भी कुलपति का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भी उनका संरक्षण मिला है। उन्होंने कहा कि 23 वर्षों के बाद अंग्रेजी विभाग इस स्थिति में आया है क...