बक्सर, अगस्त 25 -- बक्सर, निज संवाददाता। भारतीय सार्थक पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है। इस क्रम में सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार 26 अगस्त को बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में पार्टी द्वारा विशाल शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर कुमार चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर ओझा और प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि शोभा यात्रा अंबेडकर चौक से प्रारंभ होगी। रास्ते में ज्योति चौक पर कार्यकर्ताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जुलूस राजशाही अंदाज में किला मैदान की ओर बढ़ेगा। पार्टी ...