महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के पाल्पा जिले के रिड़ी में काली गंडकी नदी के त्रिवेणी संगम पर दो दिवसीय शालीग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया। लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने इसका शुभारंभ किया। इस महोत्सव में भारत व नेपाल से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने काली गंडकी की तलहटी में पाए जाने वाले शालीग्राम का पूजन अर्चन किया। क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने पर दो दिवसीय संगोष्ठी के माध्यम से चर्चा की गई। साधु-संतों ने धार्मिक स्थलों का सहयोग करने का आह्वान किया। लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेत नारायण आचार्य ने कहा कि क्षेत्र के धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए लुंबिनी प्रदेश सरकार रूर धार्मिक तथा पर्यटकीय क्षेत्र के लिए योजना लागू कर रही है। इसके तहत काली गंडकी नदी और शालीग्राम की धार्म...