प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से 30 सितंबर को घोषित भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) 2025 के अंतिम परिणाम में संगमनगरी की मेधावी छात्रा शिवानी जायसवाल ने 19वीं रैंक हासिल की है। इस सेवा के लिए अखिल भारतीय स्तर पर कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। शिवानी को यह सफलता उसके छठवें प्रयास में मिली है। वर्तमान में वह राजस्थान के कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2020 में उनका चयन हुआ था। शिवानी ने बताया कि उन्होंने 2010 में क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज से 79.4 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास किया था। उसके बाद यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज से बीएससी और 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी सांख्यिकी से किया। उसके बाद सांख्यिकी सेवा की तैयारी में जुट गईं। भारतीय ...