लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी मनोज गुप्ता की बेटी मलिका गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर भारतीय सांख्यकी सेवा में चयनित हुई है। नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मलिका गुप्ता के निवास पर पहुंचकर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने मलिका गुप्ता के माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि बेटी मलिका गुप्ता ने नगर और जिले का नाम रोशन किया है। इस मौके पर बाथम वैश्य महासभा के महामन्त्री मिथिलेश गुप्ता, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राम कृष्ण गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील शुक्ला, संजय कुमार गुप्ता, अरुण कुमार सिंह,अरविंद पांडे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...