नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी सात दिनों के भारत दौरे पर आए हुए हैं। आज (शुक्रवार, 10 अक्टूबर को) उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इसके बाद अफगान दूतावास में उनके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया था लेकिन बड़ी बात यह रही कि इस आयोजन में किसी भी महिला पत्रकार को आमंत्रित नहीं किया गया था। यह भारतीय सरजमीं पर तालिबान के लैंगिक भेदभाव का बड़ा उदाहरण है, जिसकी तीखी आलोचना हो रही है। यह प्रेस वार्ता मुत्ताक़ी और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच हुई बैठकों के बाद बुलाई गई थी। इस सम्मेलन में केवल 20 पत्रकारों ने ही भाग लिया। बाद में जारी तस्वीरों में तालिबान के पुरुष नेताओं को केवल पुरुषों के लिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिखाया गया है। ताल...