वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी (जक्खिनी), संवाद। शहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर 'विकसित भारत- रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन- ग्रामीण' (जी राम जी) पर एक दिवसीय जागरूकता, प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से किसानों से संवाद किया। कहा कि यह मिशन किसानों को स्थायी रोजगार और सम्मानजनक आजीविका प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, डॉ. एमएलजाट, सचिव डेयरी एवं महानिदेशक, आई सीएआर, और देवेश चतुर्वेदी, सचिव कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार ने भी मिशन के फायेदे के बारे में जानकारी साझा की। आईआईवीआर के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने भी जानकारी दी। इस दौरान...