मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्री शुकदेव आश्रम में स्वामी विवेकानंद कन्या इंटर कालेज, जट मुझेड़ा की शिक्षिकाओं , श्रद्धालुओं, आचार्यो को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में धनतेरस पर्व का बहुत बड़ा महत्व है, यह कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। धनतेरस दीपोत्सव समेत पांच दिवसीय सनातन महोत्सव का शुभारंभ त्यौहार है। प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि जीवन में गरीब, जरूरतमंद, असहाय की सेवा कर गरीब, निर्धनों की झोपड़ी में खुशियां रूपी दीप प्रज्ज्वलित अवश्य करें। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए ग्रीन पटाखों को चलाने में वरीयता दें। अत्याधिक प्रदूषण से समाज को बचाए। सामाजिक सद्भाव और समरसता, आपसी भाईचारा और प्रेम तथा शालीनता के साथ दीपोत्सव मनाएं। दीप...