भदोही, जून 6 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को समाजशास्त्र विभाग की ओर से भारतीय ज्ञान परंपरा और समाजशास्त्र विषय पर एक दिनी व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाज वैज्ञानिक प्रो. रामाशंकर त्रिपाठी, समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं विशिष्ट अतिथि डा. निधि मिश्रा महिला महाविद्यालय बीएचयू वाराणसी रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय संस्कृति निरपेक्ष है। यह हर काल एवं देश में समाज का आधार रही है। आज जब यूरोसेंट्रिक आधुनिकता की परियोजना फेल हो चुकी है। तब भारतीय ज्ञान के सनातन तत्व भारत के साथ विश्व के लिए मार्गदर्शक बन रहे हैं। डा. निधि मिश्रा ने भारतीय ज्ञान प्रणाली को जेंडर दृष्टि से विश्लेषण कर इसके संगत एवं असंगत तत्वों को साम...