दुमका, अगस्त 26 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा डिग्री महाविद्यालय में भारतीय संस्कृति की आधुनिक युग में प्रासंगिकता को लेकर सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मॉडल कॉलेज राजमहल प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी प्रासंगिकता यह है कि हम जब भी जहां भी इसकी चर्चा करते है या फिर इसे अपनाते है और इसके अनुसार जीवन यापन करते है तो हमारा सम्मान बढ़ जाता है, जिससे हमें हमारी अर्थात भारतीय संस्कृति पर गर्व होता है। भारतीय संस्कृति हमें अच्छा संस्कार, अनुशासन और मानवता सिखाती है। भारतीय संस्कृति हमें जीव जंतुओं के साथ पेड़ पौधों व प्रकृति से भी प्रे...