बलिया, नवम्बर 21 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति संसार में सबसे पुरातन और श्रेष्ठ है, जिसका आधार सत्य, अहिंसा, करुणा और सेवा भाव है। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि वर्तमान में समाज तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है, लेकिन संस्कृति से दूर होने का परिणाम सामाजिक अव्यवस्था के रूप में देखने को मिल रहा है। नगर बाजार के वार्ड नं 13 के पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात एक दिवसीय प्रवचन में महामंडलेश्वर ने बताया कि समाज में धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के महत्व पर चर्चा करते हुए युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्कार ही मनुष्य को मनुष्य बनाते हैं। बताया कि व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से समाज के हित में कार्य करता है, तो उसका जीवन स्वतः स...