प्रयागराज, अप्रैल 17 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से गुरुवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई। विषय गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट)-1994 रहा। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उप्र की सचिव डॉ. पिंकी जोवल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी पूज्यनीय है। वर्तमान परिदृश्य में महिला सशक्तीकरण के लिए इस अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है। प्रदेश के सभी जिलों में निरीक्षण किए जाने की जरूरत है। भारत सरकार की संयुक्त सचिव मीरा श्रीवास्तव ने कहा कि मोबाइल एप्लीकेशन बेस्ड पोर्टेबल उपकरणों पर प्रभावी अनुश्रवण के लिए ठोस रणनीति विकसित करके प्रभावी कार्रवाई किया जाना चाहिए। राज्य न...