भागलपुर, मई 29 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि आज भारतीय संस्कृति में तेजी से गिरावट आ रही है। इसके पीछे पश्चिमी सभ्यता हावी हो गई है। आज हमारे घरों में टीवी और मोबाइल लैपटॉप अपने धर्म पर अपना आधिपत्य जमाना प्रारंभ कर दिया है। इससे बचने की आवश्यकता है। ये बातें हरि नाम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित 41 वें वार्षिक आध्यात्मिक समारोह के अवसर पर आयोजित गंगुली पार्क में रामकथा एवं सुंदरकांड पारायण महायज्ञ में बनारस से पधारीं मानस कोकिला हीरामणि मानस भारती ने कही। भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह प्रसंग पर अपना प्रवचन करते हुए कहा कि आज सफल दाम्पत्य का आधार पारस्परिक निश्छल प्रेम है। कार्यक्रम में हिमांशु मोहन मिश्रा दीपक, द्वारा गाये भजन पर दर्शक देर रात्रि तक झुमते रहे। आयोजन के संयोजक कौशल कुमार मिश्रा ने संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...