मैनपुरी, नवम्बर 15 -- कस्बा व क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित हुई। परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने सनातन व संस्कृति के बारे में अपने ज्ञान को परखा। शनिवार को बच्चों ने भारतीय परंपरा के खानपान, रहन-सहन, आचरण, नैतिक मूल्य आदि के प्रश्नों का जवाब देकर भारत मूल संस्कृति के बारे में जाना। प्रभारी हर्षित रस्तोगी ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूरे देश में प्रतिवर्ष किया जाता है। शनिवार को परीक्षा में ज्ञानदीप मॉडल स्कूल, अमर शहीद इंटर कॉलेज, बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, स्वामी दयाल इंटर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल, ग्रेसियस कान्वेंट स्कूल, लकी राष्ट्रीय विद्यालय, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, गौतम बुद...