बलरामपुर, अगस्त 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजन को लेकर गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों का जागरूकता अभियान जारी है। अभियान के तहत उतरौला तहसील के आधा दर्जन विद्यालयों में छात्रों के साथ गायत्री शक्तिपीठ परिवार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उतरौला तहसील के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में विभिन्न विद्यालयों में प्रचार-प्रसार के तहत सघन अभियान चलाया गया। स्कॉलर्स एकेडमी इण्टर कालेज, नेशनल मार्डन जूनियर हाईस्कूल, एचआरए इण्टर कॉलेज, एमवाई उस्मानी इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज, रेडियंट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, एमजे एक्टीविटी पब्लिक स्कूल, रा...