गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा सोमवार को गिरिडीह जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे झारखंड में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में गिरिडीह जिले के सरकारी विद्यालयों, प्राइवेट स्कूलों एवं कोचिंग सेंटरों के लगभग 8000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बताया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक तुलसी पंडित ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य है छात्रों में नैतिकता, शालीनता, ईमानदारी, परोपकार एवं सहयोग की भावना का विकास करना है। वर्तमान में इन भावनाओं के अभाव के कारण समाज में विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। गा...