लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं में कौशल किशोर मिश्र, कौशलेन्द्र कुमार मिश्र, राजकुमार मिश्र, आशीष रंजन, बृजेन्द्र पांडेय, नीरज मिश्रा, पूजा प्रजापति, मंजू देवी, अंजलि सिंह और आकांक्षा मिश्रा को छात्रों का मार्गदर्शन करने एवं उनमें भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशंसा पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, लखीमपुर सुरेश कुमार वर्मा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता गायत्री परिवार गोला गीता सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...