शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो 27: पुवायां के विद्यालयों में सकुशल संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई। पुवायां, संवाददाता। बच्चों में भारतीय संस्कारों का संचार और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। पुवायां क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में एक साथ आयोजित इस परीक्षा में करीब 3,000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रभारी प्रमोद चंद्र गुप्ता और आभा गुप्ता के नेतृत्व में यह परीक्षा जिले के कई शिक्षण संस्थानों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। होली चिल्ड्रंस स्कूल में मधु सिंह, जन कल्याण कन्या विद्यालय में अर्चना सक्सेना, द सैक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल में संध्या रानी अवस्थी, पुवायां इंटर कॉलेज में जेपी मौर्य, दशमेश अकादमी...