कौशाम्बी, फरवरी 26 -- नगर पालिका परिषद भरवारी में मंगलवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले स्तर के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ विद्यालय स्तर के शीर्ष तीन प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा प्रदेश भर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में 19 अक्टूबर 2024 को किया गया था। परीक्षा आयोजन के पूर्व भारतीय संस्कृति एवं दर्शन पर आधारित शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संकलित पुस्तक को पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया गया था। इसी आधार पर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता विद्यालयों के सहयोग से परीक्षा का आयोजन किया गया था। प...