लखनऊ, जनवरी 27 -- गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र- छात्राओं को मंगलवार सम्मानित किया गया। सुभाष मार्ग दुगावा स्थित गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 13 विद्यालयों के 25 छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2025 में 104 विद्यालयों के कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। समारोह में भारतीय बालिका विद्यालय शाहनजफ रोड की प्रधानाचार्य रीता टंडन, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राजीव, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रीता श्रीवास्तव, ज्ञान श्रीवास्तव, शिव प्रसाद गौड़,कंचन रस्तोगी, सुनील वैश्य, पार्थ, अनिल किशोर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिं...