हजारीबाग, मई 26 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में 25 मई को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संगठन के विस्तार के लिए डूंगरमल जैन की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें लक्ष्मण कुमार को जिला उप संयोजक गुलाब कुमार को जिला उप सह संयोजक, रंजीत प्रजापति को जिला समन्वयक प्रभारी, दिलीप प्रसाद को जिला उप जिला समन्वयक प्रभारी, बिहारी पासवान तथा सच्चिदानंद विश्वकर्मा को जिला कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। जिले के 16 प्रखंड में समन्वयकों का संगठन व्यवस्था को दुरुस्त करना। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारी करना आदि कई बिंदुओं पर विचार रखते हुए डूंगरमल जैन ने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति का बोध करना है। हमारी संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति रही है। परीक्षा के माध्यम से हम...