कोडरमा, अक्टूबर 12 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा (सत्र 2025-26) का आयोजन आज किया जाएगा। यह परीक्षा शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में जिले के 111 विद्यालयों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें इस वर्ष 9 हजार 638 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी न केवल भारतीय संस्कृति और मूल्यों को समझते हैं, बल्कि एक जिम्मेदार, सजग और सुसंस्कृत नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक शिव कुमार वर्णवाल ने बताया कि यह अभूतपूर्व सफलता सभी प्रखंड समन्वयकों, कार्यकर्ताओं, सहयोगी शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन के समर्पित प्रयास का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...