नवादा, अक्टूबर 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्र सेविका समिति नवादा की जीजाबाई सायं शाखा द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य कार्यक्रम अहिबरन पैलेस नवादा में आयोजित की गयी। राष्ट्र सेविका समिति की सैकड़ों सेविकाओं ने पूर्ण गणवेश में उपस्थित हो कर अपनी भागीदारी निभाई। संघ के सौ साल पूर्ण होने के अवसर पर भारत और भारतीय संस्कृति को निरंतर वैभव के पथ पर अग्रसर रखने का लक्ष्य आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर अवस्थित सेवा बस्ती की बहनों तक पहुंचने का प्रयास करते रहने का प्रण लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सहकार्यवाहिका सुनीता हेल्देकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंब की है। हम केवल परिवार तक ही सीमित न रह कर पूरे धरती को परिवार मानते हैं। इस कारण हम गंगा, गाय, पेड़ को भी माता का स्थान देते हैं। उ...