मिर्जापुर, फरवरी 3 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में शनिवार को सांस्कृतिक उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृतिक प्रभारी डा. कुसुम लता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. नलिनी सिंह, आयोजन समिति की सदस्य डॉ. रीता मिश्रा एवं डॉ. शिखा तिवारी के नेतृत्व में मुख्य वक्ता डॉ. शेफालिका राय ने छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति में मेंहदी के इतिहास व महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा प्रजापति बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान श्रुति सोनकर एमए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान सलोनी एमए प्रथम सेमेस्टर रहीं। डॉ. मंजुला शुक्ला, डॉ. लता एवं डॉ. अदिति सिंह ने निर्णायक रहीं। इसी क्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. शिखा तिवारी के नेतृत्व में स्नातक एवं स्नातको...