वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भाजपा महिला मोर्चा महानगर की ओर से बुधवार को गुलाब बाग (सिगरा) स्थित पार्टी कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर संगोष्ठी हुई। बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के उन्नयन एवं विकास में अहिल्याबाई होल्कर की बड़ी भूमिका रही। उनकी शासन व्यवस्था न्याय, समानता और धर्मनिरपेक्षता पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने देशभर में मंदिरों, धर्मशालाओं, कुओं, तालाबों और सड़कों का निर्माण करवाया। मथुरा, वाराणसी, गया और अन्य तीर्थ स्थलों में उनके द्वारा बनवाए गए घाट और मंदिर आज भी प्रसिद्ध हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उस समय के रूढ़िवादी समाज में उन्होंने महिलाओं को सम्मान और अधिकार दिलाने की दिशा में कदम उठाए। संगोष्ठी...