गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में बुधवार को देवरिया रोड स्थित एक होटल में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर वीरेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि कि वाल्मीकि रचित महाग्रंथ 'रामायण हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल भारतीय संस्कृति के आदर्श कवि और ऋषि थे, बल्कि समाज सुधारक, नैतिक मार्गदर्शक और मानवता के संदेशवाहक भी थे। उन्होंने अपने साहित्य और जीवन से सत्य, धर्म, मर्यादा और समानता के मूल्यों को समाज में स्थापित किया। इस दौरान अधिवक्ता दीप कुमार, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू...