मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। चंद्रनगर स्थित लाल कोठी में कुमारतनय वैश्य समाज की ओर से संस्कारशाला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इस वर्ष बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हुए 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सेंट मैरी स्कूल बुद्धि विहार की छात्रा रिद्धि गर्ग को भी दसवीं में 98 प्रतिशत लाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विशेष गुप्ता व मुख्य वक्ता ओम प्रकाश शास्त्री, डॉ अमित वैश्य, डॉ. अंचल गुप्ता एवं आशीष गुप्ता रहे। ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि जिनका वर्णन हम रोज करते हैं, उनका आचरण हमारे जीवन में आता है। हम सभी को भारतीय संस्कृति के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ ह...