पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत। हिटी रोटरी शरद मेले में एक से एक सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने रंग जमा दिया। होनहारों ने रंगारंग और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की रंगत से आयोजन को खास बना दिया। मौजूद अतिथियों ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। शुक्रवार को आयोजन का शुभारंभ होने के उपरांत परविंदर सिंह सहमी, देवेश बंसल तथा डॉ अनिल सक्सेस, मुरलीमनोहर अग्रवाल की नगरानी में सभी आयोजन किए गए। फैंसी ड्रेस, रंगोली तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में एकल डांस में इकरा प्रथम, रुही द्वितीय, प्रशा तृतीय रही। पांच प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। फैंसी ड्रेस जूनियर में गौरीक बंसल प्रथम, शिविका द्वितीय, अविराज तृतीय,सीनियर ग्रुप में शिवाय प्रथम, नुहा द्वितीय ,आद्या तृतीय तथा सब जूनियर में मिनाहिल प्रथम, ...