रांची, जून 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जसपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा में शनिवार को विद्यार्थियों ने योग किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न योग आसन वृक्षासन, ताड़ासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन जैलेंद्र कुमार ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है जिसे अपनाकर हम तन, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर रोहित कुमार महतो, नीतू प्रिया एक्का, बसंती बड़ाइक, श्वेता बड़ाइक, रवि कुमार, मल्लिका कुमारी, बीरेन्द्र हजाम, रश्मि सिंह मुंडा, फूलो देवी, देव नारायण साहू और संध्या कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...