गढ़वा, नवम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नवादा के श्रीजानकी बाग में मंगलवार की शाम श्रीहनुमान चालीसा पाठ का साप्ताहिक आयोजन हुआ। इस मौके पर श्रीहनुमानजी के चित्र के समक्ष मधु कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया गया। उसके बाद श्रीहनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। अंत में श्रीहनुमानजी की आरती उतारी गयी। कार्यक्रम में सुश्रुत सेवा संस्थान के निदेशक सह सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टी पीयूष ने कहा कि श्रीहनुमान जी की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण होते हैं। यह आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित कराने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन प्रत्येक गांव में होने चाहिए। यह आयोजन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। पर्यावरण परिवार के सचिव नितिन कुमार तिवारी ने कहा कि बजरंगबली संतुलन के देवता हैं। उनकी पूजा करने से हमारे जीवन में भी संतुलन बनता...