मुंगेर, अगस्त 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर केशोपुर, जमालपुर में बुधवार को एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। इस मेला में विद्यालय के बाल वर्ग और शिशु वर्ग के करीब 100 बच्चों ने अपनी-अपनी प्रदर्शन प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त विभाग निरीक्षक राकेश नारायण अंबष्ठ, सचिव परमेश्वर पासवान, कोषाध्यक्ष लाल उमेश नारायण वर्मा, प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर राकेश नारायण अंबष्ठ ने कहा कि आज का युग विज्ञान और हाइटेक का है। मानव जीवन को सरल बनाने में जहां विज्ञान अपनी महती भूमिका निभा रही है, वहीं भारतीय संस्कृति के मिश्रण से राष्ट्र सबल हो रहा है। इसलिए हमें नई सोच के तहत नई ऊर्जा से वैज्ञानिक पहलुओं प...