अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- छर्रा, संवाददाता। श्री शांति देवी कल्याणदास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष तथा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में चल रही कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत यह कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किया गया, जिससे समाज एवं परिवार में नारी की भूमिका के प्रति जागरुकता का संदेश प्रसारित हो सका। कार्यक्रम की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अलीगढ़ विभाग की विभाग समन्वयक भारती सिसोदिया ने कहा कि सप्तशक्ति संगम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मबल, सांस्कृतिक चेतना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ना...