रांची, नवम्बर 26 -- फोटो रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से भारतीय संविधान के 76 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन मोरहाबादी स्थित स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ डीके सिंह, ने की। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे देश की आत्मा और सर्वोच्च विधान है, जो भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है। कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता तथा समानता की गारंटी देता है। कुलपति ने कहा कि संविधान दिवस हमें हमारे मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करता है, साथ ही हमें अपने मौलिक कर्तव्यों को याद दिलाता है क्योंकि राष्ट्र का निर्माण सिर्फ अधिकारों के उपभोग से नहीं बल्क...