दरभंगा, अप्रैल 29 -- दरभंगा। मिल्लत कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को डॉ. बीआर आंबेडकर के लोकतांत्रिक विचार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. मो. इफ्तेखार अहमद ने कहा कि बाबा साहब निर्मित भारतीय संविधान की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि इसमें अभिव्यक्ति की आजादी, स्वतंत्रता, समानता, न्याय, लोकतंत्र, गरिमा, बंधुत्व, व्यापकता, लचीलापन और विभिन्न देशों के संविधानों से ली गई श्रेष्ठ विशेषताओं और संघात्मकता व एकात्मकता का मिश्रण है। संविधान व्यक्ति को समाज व राज्य की मूल इकाई के रूप में है। मुख्य अतिथि लनामिवि में संचालित आंबेडकर चेयर के संरक्षक सह पूर्व सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार झा ने कहा कि शासन की सबसे अद्यतन व सुप्रीम व्यवस्था है लोकतंत्र...