प्रयागराज, नवम्बर 27 -- फाफामऊ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय फाफामऊ में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो शिव शंकर सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सर्वाधिक जीवंत दस्तावेज है। इसमें वर्तमान चुनौतियों से निपटने का पूरा सामर्थ्य है। यह भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने की संभावनाओं से युक्त है। मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुभा श्रीवास्तव जी ने छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई। संचालन डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संघ सेन सिंह ने किया। प्रो. कीर्ति कुमार सिंह, प्रो. केएन सिंह डा. अजय यादव, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. मनीष यादव, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. झरना मालवीय, डॉ. जया सिंह, मुख्य शास्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...