गंगापार, नवम्बर 26 -- राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष जोशी ने इसे लोकतान्त्रिक जीवन का आधार बताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशीष जोशी ने भारतीय संविधान को भारत के लोकतांत्रिक जीवन का आधार बताया। कहा कि यह संविधान हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी ने सदैव संविधान की गरिमा को सर्वोपरि रखा। मुख्य वक्ता डॉ संदीप कुमार सिंह ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, संस्थापक सदस्यों के आदर्शों एवं डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। डॉ श्री ...