हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विवि में बुधवार को संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि भारतीय संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। कहा कि 26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने का दिन है। कार्यक्रम में डॉ. सुमन भट्ट ने विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। प्रो. बिंदुमति द्विवेदी ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कर डॉ. प्रकाश पंत ने बताया कि संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नंवबर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...