कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को एसपी ऑफिस परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी राजेश कुमार ने सभी शाखा प्रभारियों एवं कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को एकत्र कर उन्हें भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं बल्कि, लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला और देश की दिशा दर्शाने वाला जीवंत दस्तावेज है। पुलिस बल को संविधान में निहित मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में न्याय, समानता एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। जिला कारागार में जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने सभी को शपथ दिलाई। इसी तरह पुलिस लाइन, जनपद के सभी थानों एवं चौकियों पर भी संविधान दिवस कार्य...