बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया।बेतिया प्रतिनिधि भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समरसता एवं समानता का जो मार्ग हमें दिखाया है। वह आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करता है। हमें उनके सिद्धांतों और विचारों को अपनाते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के कार्य और विचार हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मौके पर डीडीसी सुमित कुमार,एडीएम राजीव रंजन सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्...