गया, नवम्बर 22 -- संविधान दिवस सप्ताह के अंतर्गत सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के प्रो बोनो क्लब (न्याय बंधु) के छात्रों ने शहवाजपुर मिडिल स्कूल में शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के 'कैंपस फॉर कम्युनिटी' ध्यय के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. देव नारायण सिंह ने प्रो बोनो क्लब के विजन, मकसद और कम्युनिटी-ओरिएंटेड मिशन के बारे में बताया। नुक्कड़ नाटक में कॉन्स्टिट्यूएंट असेंबली की बहसों और भारतीय संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को दिखाया गया। नुक्कड़ टीम में शामिल ममतेश, कार्तिक, पलक, अनुष्का, आकांक्षा, काव्यांश, आशीष और लक्ष्य ने दर्शकों का मन मोह लिया और संवैधानिक मूल्यों को आसान और भरोसेमंद तरीके से बताया। कार्यक्रम...