दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस उत्साह एवं मर्यादा के साथ मनाया गया। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इसके उपरांत उपायुक्त समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। अपने वक्तव्य में उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं, न्याय, समानता और स्वतंत्रता का आधार है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को हमें अपने कार्यों और व्यवहार में अपनाना चाहिए। आयुक्त कार्यालय में प्...