बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा और संवर्धन के सिद्धांत का करना होगा पालन संविधान लागू होने के 75 साल पूरा होने पर बामसेफ ने किया क्लस्टर कार्यक्रम प्रतिनिधियों ने कहा-निजी शक्ति पर नियंत्रण लोकतंत्र का बुनियादी लक्ष्य फोटो: बामसेफ : कारगिल चौक पर रविवार को बामसेफ के कलस्टर कार्यक्रम में मूलनिवासी के नेता व प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। भारतीय संविधान लागू होने के 75 साल होने पर करगिल चौक पर रविवार को बामसेफ व मूलनिवासी की ओर से क्लस्टर कार्यक्रम हुआ। इसकी शुरुआत जगदेव बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गयी। बामसेफ के केंद्रीय सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि बामसेफ व मूलनिवासी चार यानि भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा और संवर्धन के सिद्वांत को पालन कर रही है। कुछ साल से देश में राष्ट्रीय संपदा का नीजिकरण करके राष्ट...