बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- पावापुरी, निज संवाददाता। भारतीय श्रोत्रिय विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों का सोमवार से दो दिवसीय महासम्मेलन राजगीर में शुरू हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अभिराज कुमार अकेला ने सोमवार को बताया कि इसमें समाज के उत्थान, शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और सामाजिक एकता जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी। महासम्मेलन का उद्देश्य श्रोत्रिय समाज को एक मंच पर लाना और समाज में शिक्षा व संस्कार के प्रसार के साथ नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...