नई दिल्ली, मई 22 -- Why share market fell today: भारतीय शेयर मार्केट में एक दिन पहले ही लगातार 3 दिन की मायूसी के बाद रौनक लौटी थी। आज फिर बाजार की गाड़ी तेजी की पटरी से उतर गई है। या यूं कहें डिरेल हो गई है। सेंसेक्स करीब 1000 अंक गिरकर 80,951 के निचले स्तर पर पहुंचा, वहीं निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगाकर 24,509 पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिला-जुला रुख रहा पर ये गिरावट क्यों हुई? एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे 5 मुख्य वजहें हैं...1. अमेरिका का कर्ज बढ़ने की चिंता ट्रंप सरकार के टैक्स और खर्च से जुड़े नए प्रस्ताव से डर है कि अमेरिका का कर्ज और बढ़ेगा। रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह प्रस्ताव पास हुआ तो अमेरिका का कर्ज 3.8 ट्रिलियन डॉलर बढ़कर 36 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के बॉन्ड्स में निवेशकों का भ...