नई दिल्ली, अगस्त 18 -- ग्लोबल ब्रोकिंग कंपनी जेफरीज के प्रमुख विश्लेषक क्रिस्टोफर वुड ने सलाह दी है कि भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बढ़ाए जा रहे टैरिफ के दबाव में नहीं झुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए निवेशकों को भारतीय शेयर बेचने के बजाय खरीदने पर विचार करना चाहिए।डॉलर से मुक्त हो सकते हैं ब्रिक्स देश टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वुड ने चेतावनी दी कि ट्रंप जिस तरह दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, उससे ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के बीच 'डी-डॉलराइजेशन' यानी अमेरिकी डॉलर से मुक्त व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है। इसका मतलब है कि ये देश आपसी लेनदेन में डॉलर की जगह अपनी मुद्राओं का इस्तेमाल करेंगे।"भारतीय शेयर खरीदने का सही समय" वुड ने ...